एक दिन में 46 कार, 1-1 बाइक और लाेडिंग ऑटाे बिके, 4.85 करोड़ रुपए का कारोबार
बसंत पंचमी का मुहूर्त ग्वालियर व्यापार मेले के लिए शुभ साबित हुआ। मंगलवार को दोपहर में परिवहन विभाग का पोर्टल शुरू होते ही गाड़ियों का वेरीफिकेशन शुरू हो गया और देर शाम तक 46 कार व 1-1 बाइक-लोडिंग ऑटो बिक गए। इन गाड़ियों की कीमत करीब 4 करोड़ 78 लाख रुपए बताई गई है। इससे परिवहन विभाग को करीब 23 लाख रुपए टैक्स भी कमाई के तौर पर पहले दिन मिले।
मेले में मंगलवार को सैलानी भी अच्छी संख्या में पहुंचे और झूला व फूड सेक्टर में लोगों की भीड़ रही। ऑटोमोबाइल के अलावा दूसरे सेक्टरों में करीब 7 लाख रुपए की ग्राहकी हुई। इसमें सबसे ज्यादा ग्राहकी झूला और फूड सेक्टर की ही रही। मेला प्राधिकरण ने दुकानदारों को एक बार फिर अल्टीमेटम दिया है कि 20 फरवरी तक ज्यादा से ज्यादा दुकानें तैयार कर ली जाएं।
पोर्टल खुलने में देरी, 25 लोग बिना सत्यापन लौटे
परिवहन विभाग द्वारा ट्रेड लाइसेंस की फीडिंग देरी से करने के कारण मंगलवार काे दोपहर 3 बजे के बाद पोर्टल खुला। इस कारण दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाइक व कार खरीदने वाले 25 लोग वाहन का सत्यापन कराए बिना मेला स्थित परिवहन कार्यालय से लौट गए। शाम 4 बजे से रात तक 46 वाहनों का सत्यापन हुआ। इनके रजिस्ट्रेशन नंबर बुधवार को जारी होंगे।
छूट लेने के लिए दीवाली से कर रहे थे इंतजार
मेले में पहली कार उज्जैन की साहिबा सक्सेना ने खरीदी। उनका कहना था कि वह कार खरीदने के लिए मेला और राेड टैक्स में छूट का पिछले तीन महीने से इंतजार कर रही थी। दूसरे नंबर पर कार का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए शिवपुरी कंज्यूमर फोरम के चेयरमैन गौरीशंकर दुबे पहुंचे। उनका कहना था कि तीन महीने पहले कार खरीदने का प्लान बनाया था फिर मेले में रोड टैक्स की छूट का इंतजार कर रहे थे।
26 ट्रेंड लाइसेंस जारी हुए 14 नए आवेदन आए
मेले में वाहन बेचने के लिए 26 ट्रेड लाइसेंस जारी किए गए हैं। इनमें 7 बाइक और 18 कार विक्रेताओं के हैं। आरटीओ एसपीएस चौहान ने बताया कि ट्रेड लाइसेंस के लिए 14 नए आवेदन आए हैं। इनमें एक डीलर इंदौर का है। दस्तावेजों की जांच के बाद ट्रेड लाइसेंस जारी किए जाएंगे। आरटीओ का कहना था कि डीलर्स ने मेले में दुकान का आवंटन पत्र दोपहर 12 बजे जमा किया। इसलिए तीन बजे वाहनों की वीआईडी जनरेट करने के लिए पोर्टल खोलने में देरी हुई। 21 फरवरी तक डीलर्स को मेले में यार्ड व शोरूम तैयार करना होंगे।