कोर्ट में सुनवाई शुरू 35 दिन बाद कोर्ट पहुंचे वकील, कोर्ट रूम से ज्यादा कॉरिडोर में रही भीड़

हाई कोर्ट में 335 दिन बाद वकील पैरवी के लिए हाई कोर्ट पहुंचे। कोविड के चलते 17 मार्च से हाई कोर्ट में नियमित सुनवाई वीसी के माध्यम से हो रही थी। कोर्ट में सुनवाई शुरू होने से वकील भी काफी उत्साहित दिखे। अधिकांश वकील साढ़े दस से पहले ही कोर्ट पहुंच गए।

अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी ने कोर्ट पहुंचे वकीलों का फूल देकर स्वागत किया। सभी वकीलों को मास्क के साथ कोर्ट में प्रवेश दिया गया। कोर्ट रूम में भी केवल उन्हीं वकीलों को प्रवेश दिया गया, जिनके केस का नंबर था। इस कारण कॉरिडोर में वकीलों की ज्यादा भीड़ रही। इस दौरान प्रिंसिपल रजिस्ट्रार वीके शुक्ला निरीक्षण के लिए पहुंचे।