ग्वालियर विकास की परिकल्पना सिर्फ एलिवेटेड रोड नहीं, स्वर्ण रेखा में साफ पानी बहाने के साथ विकसित करेंगे पर्यटन केंद्र: सिंधिया

शहर विकास के लिए जहां बेहतर सड़कों का नेटवर्क, अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट जरुरी है वहीं सबसे बड़ी जरुरी स्थानीय स्तर पर अच्छे इलाज को लेकर भी है। ये सुझाव सोमवार को हुए “ग्वालियर विकास की परिकल्पना’ कार्यक्रम में आए। विक्की फैक्ट्री स्थित मैरिज हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों के सुझाव सुने और नोट भी किए। श्री सिंधिया ने कहा- सड़क, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं के लिए सरकार काम कर रही है।

जरुरी है कि हम शहर के विकास को लेकर जिम्मेदार बनें और दूसरों को जिम्मेदारी समझाएं भी। खुद गंदगी करना, नियमों को तोड़ना बंद करें फिर दूसरों पर भी इसे लागू करें। इससे डेढ़ साल में शहर के हालात बदले नजर आएंगे। उन्होंने कहा- स्वर्ण रेखा पर एलिवेटेड रोड के साथ नदी में साफ पानी बहेगा व पर्यटन केंद्र विकसित किए जाएंगे। मार्क हॉस्पिटल की जगह सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के प्रयास तेज हो गए हैं। कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी मुकेश अग्रवाल थे।

उनके प्रयास से शहर की 40 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने इसमें भागीदारी की। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, चेंबर के अध्यक्ष विजय गोयल, कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, मातृछाया के अध्यक्ष अरविंद दूदावत, लायंस क्लब के पूर्व प्रांतपाल नितिन मांगलिक मौजूद थे। इस दौरान महिला उद्यमी रश्मि जैन, अंजली मिश्रा, अनुभा अग्रवाल व मृदुला सिंह को सम्मानित किया गया।

किसने क्या कहा...

कमल माखीजानी, शहर अध्यक्ष भाजपा: सवाल ये है कि अब तक ग्वालियर का विकास क्यों नहीं हो पाया? शहर के विकास को लेकर ये संभवत: 25वां सेमीनार है, हर बार सुझाव आते हैं पर परिणाम नहीं। हम सी प्लस ग्रेड के शहर में हैं, इससे बाहर निकलना जरुरी है।

मुन्नालाल गोयल, पूर्व विधायक: शहर के विकास के लिए अफसरों को सड़कों पर घूमना पड़ेगा। दफ्तरों में बैठकर काम नहीं होगा। मार्क हॉस्पिटल की जगह बड़ा अस्पताल बनना चाहिए।

जानिए...किसने क्या दिया सुझाव, सिंधिया ने किए नोट

बसंत अग्रवाल: शहर चारों तरफ पहाड़ों से घिरा हुआ है। इन पहाड़ों पर सोलर प्लांट स्थापित किए जा सकते हैं। जिससे न सिर्फ बिजली उत्पादन होगा, बल्कि रोजगार भी मिलेगा।

सुदर्शन झंवर: शहर में टूरिस्ट कम आते हैं। यहां पर्यटन की दृष्टि से बहुत कुछ है इसलिए पर्यटन इंडस्ट्रीज को डेवलप किया जाए।

आशीष वैश्य: इंडस्ट्रियल और सड़कों के नेटवर्क में ग्वालियर को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। यहां डिफेंस हब बनाकर डिफेंस आर्म्स यूनिट भी स्थापित हो।

डॉ. लवेश अग्रवाल: शहर में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर काफी काम की जरुरत है ताकि बेहतर इलाज की तलाश में लोगों को दूसरे शहरों में न जाना पड़े।

मीनाक्षी गोयल: सड़कों पर खड़े हो रहे ठेलों को व्यवस्थित कराया जाए। ताकि लोगों को जाम का सामना न करना पड़े।

अनुभा अग्रवाल: महाराज बाड़े का सुधार जरुरी है, वहां नो ट्रैफिक जोन बनाकर क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित किया जाए।

आशीष जैन: मेड इन इंडिया को सफल करने के लिए चाइना से आ रहे प्रॉडक्ट को बैन किया जाना जरुरी है।