आज से शुरू होगी वाहनों की बिक्री, मुहुर्त अच्छा होने से 400 गाड़ियों की डिलीवरी की उम्मीद

ग्वालियर व्यापार मेले की शुरुआत के पहले दिन सोमवार को मेले से गाड़ियों की बिक्री नहीं हो पाई। ऐसा ट्रेड लाइसेंस जारी होने में हुई देरी के कारण हुआ, लेकिन शाम तक वाहन डीलरों को परिवहन विभाग ने कंडीशनल ट्रेड लाइसेंस जारी कर दिए हैं और अब मंगलवार से मेले में गाड़ियों की बिक्री शुरू हो जाएगी।

बसंत पंचमी होने के कारण मुहुर्त के हिसाब से मंगलवार को करीब 400 दो पहिया-चार पहिया व अन्य वाहनों की बिक्री मेले से होने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि ग्राहक पिछले कई दिन से मेले के लिए गाड़ियों की बुकिंग डीलरों के यहां कराते आ रहे हैं और अब उन्हें गाड़ियों की डिलेवरी मंगलवार से मिलना शुरू होगी। सोमवार को गाड़ियों की डिलीवरी के लिए डीलरों के शोरूमों पर ग्राहकों की भीड़ रही। मेले में भी पहले दिन खासी भीड़ रही। सैलानियों ने झूला सेक्टर के अलावा खान-पान की दुकानों पर मेले का आनंद लिया।

21 तक नहीं बने शोरूम तो लाइसेंस निरस्त: कारोबारियों से मुलाकात के बाद परिवहन आयुक्त मुकेश कुमार जैन ने कंडीशनल ट्रेड लाइसेंस जारी करने के आदेश दिए। आरटीओ एसपीएस चौहान ने बताया कि इन कारोबारियों ने यदि 21 फरवरी तक मेले में शोरूम व यार्ड तैयार नहीं किए। तो ये लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। इस शर्त के साथ 20 ट्रेड लाइसेंस सोमवार को जारी कर दिए गए। साथ ही डीलरों का अस्थायी तौर पर मेले में वाहनों की बिक्री करने की छूट दे दी गई है। लेकिन मेले में वाहन खड़े करने होंगे और स्टॉक का सत्यापन कराना होगा।

आज से खुलेगा पोर्टल: मेले में एक डीलर्स ने कुछ दो पहिया वाहन खड़े कर दिए हैं। यहां रोड टैक्स में 50% छूट की जानकारी लेने के लिए कुछ लोग पहुंचे थे, लेकिन बिक्री नहीं हुई। आरटीओ के मुताबिकि पोर्टल मंगलवार से खुल जाएगा।

झूला सेक्टर और खान-पान की दुकानों पर रही भीड़

मेले की शुरूआत के साथ सोमवार से सैलानियों का पहुंचना शुरू हो गया है। झूला सेक्टर और खानपान की दुकानों पर ज्यादा भीड़ रही। फुटपाथ पर सजी दुकानों पर सामान लेने वालों की भी संख्या अच्छी रही। मेला प्राधिकरण के सचिव निरंजन श्रीवास्तव के अनुसार 20 फरवरी तक ज्यादातर दुकानें लग जाएंगी। अभी फायर ब्रिगेड और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था शुरू हो गई है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में व्यापारियों की संख्या को देखते हुए दुकानों की संख्या बढ़ाई जा रही है, क्योंकि 102 पुरानी दुकानें बुक हो चुकी हैं और कुछ डीलर जगह के लिए लाइन में हैं। मेला व्यापारियों के अनुसार सोमवार को 5 लाख रुपए का कारोबार हुआ।