पानी हुआ शुरू, बिजली-सुरक्षा की व्यवस्था में लगेंगे 2 दिन; झूला और दूसरे सेक्टर के कारोबारी पहुंचे

मेला बोर्ड की बैठक होने के बाद बुधवार को मेले में फूड, झूला, गारमेंट सेक्टर के कई कारोबारियों ने दुकानें लगाना शुरू कर दी हैं। प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुराने आवंटी व्यापारियों को 15 फरवरी तक दुकानें तैयार करने के लिए कहा है।

पिछले मेले में टेंडर लेकर व्यवस्थाएं संभालने वाले ठेकेदारों से बुधवार को प्राधिकरण के सचिव निरंजन श्रीवास्तव ने चर्चा की। कुछ लोगों ने पिछली रेट पर टेंडर रिन्यु कराने पर सहमति दी है। बुधवार से मेले में लगे सार्वजनिक नलों में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। बिजली सप्लाई, सुरक्षा, सफाई की व्यवस्था में 2 से 4 दिन लग सकते हैं।

1187 दुकान-चबूतरें हुए बुक

झूला कारोबारियों के अनुसार अगले 3 दिन में झूले कस जाएंगे व फाइनल ट्रायल के बाद 14 फरवरी तक इन्हें चालू कर दिया जाएगा। मेले में 1807 दुकान व चबूतरें हैं। जिनमें से 1187 दुकान-चबूतरें बुक हो चुके हैं ये बुकिंग पिछला मेला खत्म होने के साथ ही व्यापारी करा गए थे। झूला सेक्टर में 132, ऑटोमोबाइल सेक्टर में 53, फैसिलिटेशन सेंटर में शिल्प बाजार की 100, सरकारी कार्यालयों की प्रदर्शनी के लिए 100 दुकानें आरक्षित हैं। दुकान आवंटन के लिए पिछले 2 दिन में 30 आवेदन मेला प्राधिकरण के पास पहुंच चुके हैं।