मालनपुर में एमओयू होने के एक साल के अंन्दर तैयार होगा सैनिक स्कूल, डीआरडीओ के संबंध चर्चा करेंगे सीएम

नई दिल्ली. सीएम शिवराजसिंह चौहान ने सोमवार को दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है। सीएम ने रक्षामंत्री को मालनपुर में सैनिक स्कूल खोलने के संबंध में चल रही प्रगति और ग्वालियर में राज्यसरकार द्वारा रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीओ) के लिये की गयी जमीन आवंटन की जानकारी दी हे। सीएम शाम 7 बजे गृहमंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे। इससे पहले शिवराजसिंह चौहान केन्द्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी और केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मप्र से संबंधित उनके विभागों से संबंधित विषयों पर मुलाकात कर चर्चा करेंगे।
सीएम ने रक्षामंत्री को बताया कि सैनिक स्कूल के लिये मालनपुर औद्यौगिक क्षेत्र में 51.43 एकड़ जमीन आरक्षित की गयी है। सैनिक स्कूल की जमीन को रक्षा मंत्रालय को ट्रांसफर किया जायेगा। इसके बाद रक्षा मंत्रालय सैनिक स्कूल का निर्माण करने वाली सोसायटी को जमीन आवंटित करेगा। स्कूल के निर्माण के समय प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग और रक्षा मंत्रालय के बीच मैमारेंडम ऑफ अंडर स्टैडिंग (एमओयू) होगा । एक वर्ष के अन्दर स्कूल निर्माण की कार्यवाही शुरू हो जायेगी।
मुख्यमंत्री ने रक्षामंत्री को ग्वालियर में राज्य सरकार द्वारा डीआरडीई के लिए की गई जमीन आवंटन की जानकारी दी। बताया गया, डीआरडीई को महाराजपुरा स्थित 140 एकड़ जमीन आवंटन के मामले में प्रशासन ने सीमांकन पूरा कर लिया है। डीआरडीओ मुख्यालय को इस जमीन के मामले में पूरी रिपोर्ट भेज चुका है।