ग्वालियर में ATM में तोड़फोड़ की वारदात रोकने एक्शन मोड में पुलिस, सोते गार्ड को जगाकर पुलिसकर्मी बोले-अलर्ट रहा करो
शहर में लगातार ATM में लूट के इरादे से हो रहीं तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। रविवार-सोमवार दरमियानी रात पूरे शहर में 5 घंटे में 150 ATM थ पर पुलिस पहुंची है। जहां गार्ड सोते मिले हैं उनको नींद से जगाकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। कई जगह पुलिस को देखकर गार्ड अपने आप भी अलर्ट मोड में आ गए।
बीते कुछ दिन में दो से तीन वारदात ATM को तोड़कर लूट के प्रयास की हो चुकी हैं। दो दिन पहले तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के आनंद नगर में सर्विलांस सिस्टम मुंबई से मिली सूचना के आधार पर घटना को टाला जा सका। इस घटना से सबक लेकर SP ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर रविवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पांच घंटे की कड़ी चेकिंग लगाई गई। SP के सख्त निर्देश थे कि ATM चेक करने के साथ ही आसपास मिलने वाले संदेहियों से पूछताछ की जाए। गार्ड को हमेशा अलर्ट रहने के लिए कहें। इस पर पुलिस ने 5 घंटे में 150 से ज्यादा ATM पर पहुंचकर छानबीन की है। सबसे ज्यादा ATM स्टेट बैंक के चेक किए गए हैं।
सो रहे गार्ड को जगाया, समझाया उसका काम
जिन ATM के गार्ड सोते या सुस्ताते मिले हैं, उनको जगाया और समझाया कि उनका काम सोना नहीं बल्कि ATM की सुरक्षा में जागकर निगरानी करना है। हजीरा पर एक ATM गार्ड ATM में न होकर आसपास टहलता मिला। उसे कड़ी फटकार लगाई है।
इस मामले में SP अमित सांघी ने कहा कि ATM तोड़फोड़ की घटनाओं को रोकने के लिए इस तरह का अभियान लगातार चलाया जाएगा। इससे ATM गार्ड भी अलर्ट रहेंगे।