उत्तराखंड तपोवन सुरंग से शिवपुरी के सोनू समेत पांच और शव मिले; बचाव दल को सुरंग में फंसे 30 लोगों को सकुशल निकाल लेने की उम्मीद
उत्तराखंड के चमोली में तपोवन सुरंग में बचाव अभियान जारी है। अभियान को चलते हुए एक हफ्ता हो गया है। राज्य सूचना विभाग के अनुसार रविवार को सुरंग से शिवपुरी के नरवर निवासी सोनू (25) पुत्र सिकंदर लोधी सहित पांच और रैणी गांव से छह शव मिले। इसी 7 फरवरी को आई आपदा के बाद अब तक कुल 50 शव बरामद हुए हैं। वहीं, रैणी और तपोवन क्षेत्र से 12 शव मिल चुके हैं। एक शव (मानव अंग) रुद्रप्रयाग से मिला। 154 लोग लापता हैं।
तपोवन सुरंग में फंसे 30 लोगों को निकालने के लिए बचाव दलों को अब भी कामयाबी मिलने की उम्मीद है। क्योंकि, सुरंग में अभी भी ऑक्सीजन मौजूद है और ऐसे गैप में जो लोग होंगे, वे जिंदा रह सकते हैं। सुरंग के अंदर मोड़ हैं, जिसे टी पॉइंट कहा जाता हैं। माना जा रहा है उस मोड़ के पास सभी लोग फंसे हो सकते हैं।
सोनू के तीन साथियों का सुराग नहीं, परिजन फिर उत्तराखंड रवाना
शिवपुरी से सोनू लोधी के साथ तीन अन्य युवक धमकन गांव का भानुप्रताप सिंह सिकरवार (28) पुत्र नाथू सिंह सिकरवार, गजेंद्र सिंह पवैया (32) पुत्र रामसिंह पवैया और राकेश (34) पुत्र मेहताब सिंह लोधी भी ओम मेटल कंपनी द्वारा उत्तराखंड के चमोली में बनाए जा रहे ऋषि पावर प्लांट पर मजदूरी करने गए थे। इन तीनों का कोई सुराग नहीं लगा है। सोनू का शव मिलने की खबर मिलने के बाद तीनों के परिजन भी उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि ये लोग पहले भी वहां गए थे लेकिन लापता युवकों का सुराग न लगने के कारण शिवपुरी लौट आए थे।