6 माह में 175 रुपए बढ़ गए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम; अब 853 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

तेल कंपनियां अब पेट्रोल की तरह गैस सिलेंंडर के दाम भी महीने में दो बार तय करने की प्लानिंग कर रही हैं। दिसंबर और फरवरी में दो-दो बार की वृद्धि से इसकी पुष्टि होती है। रविवार 14 फरवरी को तेल कंपनियों ने घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की और वृद्धि कर दी। इससे पहले 4 फरवरी को 25 रुपए बढ़ाए गए थे। अकेले फरवरी के दो सप्ताह में ही प्रति सिलेंडर 75 रुपए की वृद्धि हुई है।

दूसरी तरफ बात यदि सब्सिडी को लेकर करें तो ग्राहकों के खाते में 14 फरवरी तक पहले की तरह 57.71 रुपए पहुंच रहे थे। एक सिलेंडर पर 50 रुपए की वृद्धि 15 फरवरी से लागू होगी। सोमवार को गैस एजेंसियों की छुट्‌टी रहती है। इस कारण पुरानी बुकिंग की पर्ची बदलने पर सिलेंडरों की सप्लाई मंगलवार से नए रेट पर की जाएगी।

पांच किलो का सिलेंडर भी 18 रुपए हुआ महंगा

पांच किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 298 रुपए है, जो सोमवार से 316 रुपए हो जाएगी। इसमें 18 रुपए की वृद्धि की गई है। गैस एजेंसी संचालक श्यामानंद शुक्ला ने कहा कि व्यावसायिक उपयोग वाले 19 किलो के सिलेंडर की कीमत रविवार तक 1701.50 रुपए थी। इसमें 9.50 रुपए की कटौती कर अब नया रेट 1692 रुपए तय किया गया है।