ग्वालियर की 6 सड़कें मुख्य मार्ग से जुड़ेंगी

ग्वालियर. स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और निवासियों की मांग पर प्रदेश की 20 ग्रामीण सड़कों को मुख्य जिला सड़कों में सम्मिलित किया गया है। इन सड़कों के निर्माण और रख-रखाव की जिम्मेदारी अब लोक निर्माण विभाग उठायेगा। आत्म निर्भर मध्य प्रदेश के मुख्य बिंदुओं के तहत प्रदेश की सुह्ढ़ अधोसंरचना विकास राज्य शासन की प्राथमिकता है इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की मांग पर ग्वालियर जिले की 6 ग्रामीण सड़कें एवं श्योपुर जिले की 3 सड़कें मुख्य जिला सड़कों में शामिल की गई है।

इनकें अलावा उज्जैन संभाग की 7 सड़कें, भोपाल संभाग में बैतूल जिले की 2 सड़कें और होशंगाबाद व बालाघाट जिले की एक-एक ग्रामीण सड़क अब मुख्य जिला सड़कों में तब्दील होगी। मुख्य जिला सड़क के रूप में उन्नयन हो जाने से इन सढ़कों का बेहतर रख-रखाव लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा सकेगा। इनके निर्माण और रख-रखाव के लिये सीआरआईएफ से भी आर्थिक मदद मिलना आसान होगा।