मेले में बनेगा नया सेक्टर पार्किंग में खुलेंगी दुकानें, नए खान-पान ब्लॉक के लिए होग 75 दुकानों का निर्माण
ग्वालियर. मेले में दुकानों की किल्लत के चलते होने वाली कालाबाजारी पर रोक लगाने की दिशा में कदम उठाते हुए अब मेला परिसर में एक नया सेक्टर बनाया जाएगा। इसको खास तौर से फूड सेक्टर के रूप में विकसित करने की योजना है। यह नया सेक्टर मौजूदा पार्किंग एरिया में बनाया जाएगा जबकि पार्किंग को आगे की ओर शिफ्ट किया जाने की तैयारी है।
परिसर में एक नया सेक्टर बनाए जाने संबंधी निर्णय लिया
कोरोना काल के कारण लेट हुआ ग्वालियर व्यापार मेला इस बार 15 फरवरी से लगने वाला है। इस संबंध में जारी तैयारियों के बीच मेला प्राधिकरण द्वारा परिसर में एक नया सेक्टर बनाए जाने संबंधी निर्णय लिया है। दरअसल व्यापार मेले में दुकानों की कमी को दूर करने के लिए इस बार दुकानों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस सेक्टर की शुरूआत ऑटोमोबाइल सेक्टर वाले गेट के समीप से की जाएगी। अब तक यहां वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की जाती रही है लेकिन इस बार यहां पार्किंग न रखते हुए इसे थोड़ी दूरी पर स्थापित किया जाएगा और इस जगह पर 75 दुकानों का एक नया सेक्टर तैयार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस नए सेक्टर में खानपान की दुकानें लगाई जाना प्रस्तावित है, मेला प्राधिकरण ने इस सिलसिले में खानपान के स्टॉल लगाने वाले कारोबारियों से चर्चा भी शुरू कर दी है। बता दें कि विगत रोज एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इस स्थान पर नई दुकानें तैयार करने के लिए कहा।