चार दिन में सिर्फ 718 आवेदन आए, कुछ केंद्रों पर एक भी फाॅर्म जमा नहीं, 4 दिन शेष
नगरीय निकाय के 171 वार्ड व ग्रामीण क्षेत्र की 257 पंचायतों में पिछले चार दिन में सिर्फ 718 फाॅर्म जमा हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 451 फाॅर्म नए नाम जोड़ने वाले हैं। जिले के 40 फीसदी केंद्रों पर एक भी व्यक्ति नाम जुड़वाने, हटाने या फिर संशोधन के लिए नहीं पहुंचा है। वोटर लिस्ट में सुधार के लिए अभी चार दिन शेष हैं। यह काम 15 फरवरी को दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा।
अपर कलेक्टर टीएन सिंह ने कहा कि नगर निगम के 66 जबकि छह अन्य निकाय मोहना, डबरा, पिछोर, आंतरी, बिलौआ, भितरवार के 105 वार्ड में कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। श्री सिंह ने कहा कि कुछ केंद्रों पर कर्मचारियों के न पहुंचने की सूचना मिली हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के प्रस्ताव मांगे गए हैं। अपर कलेक्टर ने कहा कि 15 फरवरी के बाद किसी भी केंद्र पर वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने या फिर संशोधन की सुविधा नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी को जो लोग 18 साल के हो गए हैं वे अपना नाम वोटर लिस्ट में जरूर शामिल करवा लें।
कम आवेदन आने का कारण
कुछ केंद्रों पर स्टाफ नहीं पहुंच रहा है, कुछ शाम 5 बजे से पहले ही जाते हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण अभी लोगों में डर है, इसी कारण वे नहीं पहुंच रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र के लोग खेतों में फसल के काम में व्यस्त हैं।
परिसीमन को लेकर आपत्ति: वोटर लिस्ट के संशोधन में जो स्टाफ तैनात है, उसके मुताबिक बड़ी संख्या में लोग वार्ड बदलने के आवेदन लेकर आ रहे हैं। उन्हें समझाया जा रहा है कि यह काम परिसीमन के वक्त होगा। अभी सिर्फ वोटर लिस्ट में संशोधन हो रहा है। अपर कलेक्टर श्री सिंह ने भी इस तरह की शिकायतों की पुष्टि की है।
मोहना ने निगम को पीछे छोड़ा
नगर निगम 62
बिलौआ 10
डबरा 53
भितरवार 21
आंतरी 13
मोहना 93
पिछोर 35