इनकम टैक्स का छापा-मेंटाना कंपनी के चेयरमैन श्रीनिवास व सहयोगी आदित्य के हैदराबाद के 12, भोपाल के 3 ठिकानों पर इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई

भोपाल. हैदराबाद के 12 ठिकानों समेत भोपाल के भी तीन ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापामार कार्रवाई की। राजधानी की पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में बुधवार को सुबह भी इन्वेस्टीगेशन विंग की कार्रवाई जारी रही। इनकम टैक्स की टीम ने मंगलवार की रात को कार्रवाई शुरू की थी।

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित ई-टेंडर घोटाले के तहत मेंटाना कंस्ट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन श्रीनिवास राजू और उसके सहयोगी आदित्य त्रिपाठी के हैदराबाद के 12 और भोपाल के 3 ठिकानों पर बुधवार को सुबह भी इनकम टैक्स की टीम छानबीन में जुटी रही। श्रीनिवास राजू के तार मप्र के पूर्व मुख्य सचिव एम गोपाल रेड्डी से जुड़ने के कारण ईडी पहले पूछताछ कर चुकी है। ई-1 अरेरा कॉलोनी में स्थित आदित्य त्रिपाठी के बंगले पर आईटी की टीम जुटी रही जबकि बंगले के बाहर पुलिस बल भी तैनात है। बुधवार की सुबह से ही इस बंगले में किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही और न ही किसी से मिलने की अनुमति दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार 21 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ई-टेंडरिंग घोटाले में आरोपी मेंटाना कंस्ट्रक्शन कंपनी के चेयरमैन श्रीनिवास राजू और उसके सहयोगी आदित्य त्रिपाठी को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था इसी के बाद यह छापेमारी की गई है। इस ई-टेंडरिंग घोटाले के तहत मेंटाना कंपनी के ठेकों में ऑनलाइन टेंपरिंग कर फायदा पहुंचाया गया था। वहीं दोनों के खिलाफ जांच में बड़े पैमाने पर आयकर चोरी के प्रमाण भी मिले है और इस कंपनी पर मनी लॉड्रिंग के भी आरोप है।