CM के दावे के बाद भी माफिया बेखौफ अवैध खनन रोकने पर फायरिंग, पीछा करना चाहा तो पथराव कर वन रक्षकों को खदेड़ा
तिघरा के जंगल में पत्थर माफिया ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने पर बदमाशों ने टीम पर गालियां चलाईं। इसके बाद वे गाड़ी लेकर भाग गए। टीम ने पीछा किया तो रास्ते में खनन माफिया ने घेरकर फिर फायरिंग और पथराव शुरू कर दिया। घटना मंगलवार शाम तिघरा के जंगल में लखनपुरा के पास की है।
इस पर वन रक्षकों को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। हाल ही में ग्वालियर आए सीएम शिवराज सिंह ने माफिया पर अंकुश लगाने का दावा किया था। आज की यह घटना एक अलग ही हकीकत बयां कर रही है।
तिघरा वन चौकी प्रभारी सुनील जेवियर ने पुलिस को बताया कि उनको सूचना मिली थी कि जंगल में लखनपुरा के पास पत्थर का अवैध खनन हो रहा है। उसे रोकने के लिए सुनीत अपने स्टाफ वन रक्षक जयप्रकाश तिवारी, वन रक्षक अजय शर्मा, बजेश कुमार, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अरविन्द भदौरिया, स्थायी कर्मी रामगोपाल गुर्जर, पोशाकी तिवारी के साथ लखनपुरा पहुंचे।
यहां पर एक ट्रैक्टर आता दिखा, जिसमें फर्सी भरी हुई थी। ट्रैक्टर को देखते ही वन कर्मियों ने घेराबंदी कर दी। वन अमले को देखते ही फर्सी से भरे ट्रैक्टर पर चालक के साथ बैठे दो युवकों ने कट्टे निकाल लिए। अभी वनकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। वन कर्मियों ने किसी तरह छिपकर जान बचाई। इतने में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर बदमाश भाग गए, पर वन विभाग की टीम ने उनका पीछा करने का प्रयास किया। जैसे ही वनकर्मी आगे पहुंचे, बदमाशों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद बदमाश करीब 20 मिनट तक पथराव और गोलियां चलाते रहे। इससे टीम ने वहां से हटना पड़ा। इसके बाद टीम तिघरा थाना पहुंची और मामले की सूचना दी। जब पुलिस जंगल में पहुंची तो वहां कोई नहीं था।
अंचल में पुलिस, वन कर्मियों पर हावी हैं माफिया
ग्वालियर-चंबल अंचल में भू-माफिया, रेत माफिया, पत्थर माफिया व अवैध उत्खनन करने वाले माफिया पुलिस और वन विभाग के साथ ही जिला प्रशासन पर भी भारी पड़ रहे हैं। आए दिन पुलिस पर हमले हो रहे हैं। हाल ही में पुरानी छावनी में रेत माफिया ने पुरानी छावनी टीआई सुधीर सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया था। उससे एक दिन पहले दतिया में जवान को गोली मारी थी। घाटीगांव के जंगल में वन कर्मियों को घेर कर हमला किया था।
माफिया को रोकने के लिए संयुक्त बैठक तक नहीं हुई
लगातार हमले के बाद भी प्रशासन, पुलिस और वन विभाग ने हमलों को रोकने और माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कोई योजना नहीं बनाई है। अभी तक संयुक्त बैठक तक नहीं की है। इससे लगता है कि माफिया को बड़े स्तर पर संरक्षण मिल रहा है।