सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर में एक घुसपैठिए को मार गिराया
जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल सेना ने जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठिए को मार गिराया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि देर रात को सेना के जवानों ने उरी के दुलानजा में नियंत्रण रेखा के पास एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया।
बीएसएफ प्रवक्ता ने इस घटना के बारे में बताया कि घटन सुबह करीब 10 बजे की है। सांबा सेक्टर के चक फकीरा सीमा चौकी के पास घुसपैठिया सीमा की बाड़ की ओर बढ़ रहा था। जवानों ने उसे कई बार सीमा में ना आने के चेतावनी दी लेकिन वो नहीं माना जिसके बाद बीएसएफ सैनिकों ने उपसपर गोली चला दी। पाकिस्तानी घुसपैठिये का शव अंतराष्ट्रीय सीमा पर भारत की ओर लगभग 40 मीटर की दूरी पर बरामद कर लिया गया है।