6 माह में रसाेई गैस के दाम 125 रुपए बढ़े; सब्सिडी 57.71 रुपए स्थिर

एलपीजी ग्राहक सिलेंडर के दाम और सब्सिडी को लेकर परेशान हैं। इसी कारण एजेंसियों पर पूछताछ बढ़ गई है। पिछले छह महीने में सिलेंडर के दाम में 125 रुपए की बढ़ोतरी हो चुकी है। दूसरी तरफ ग्राहक को मिलने वाली सब्सिडी सितंबर में भी 57.71 पैसे थी और अभी भी यही है।

शहर में अलग-अलग कंपनियों की 28 एजेंंसियाें से 2.90 लाख ग्राहक जुड़े हैं। सब्सिडी का पैसा स्थिर रहने से लगातार ग्राहक एजेंसी पर फोन करते हैं या फिर खुद आकर पूछताछ कर रहे हैं। वे कहते हैं कि जब दाम बढ़ रहे हैं तो सब्सिडी क्यों नहीं? इस बात की पुष्टि गणेश गैस के मयूर गोयल और श्री राधे इंडेन के श्यामानंद शुक्ला ने की। इंडेन के चीफ एरिया मैनेजर रोहित मोहन ने कहा कि अभी सब्सिडी की राशि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

सिलेंडर के दाम और सब्सिडी