इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय:12 की रात 9 बजे से 15 की सुबह 9 बजे तक इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम रहेंगे बंद
सार्वजनिक क्षेत्र की इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय (एक सर्वर पर काम) 15 फरवरी की सुबह 9 बजे पूरा हो जाएगा। अभी तक दोनों बैंक अलग-अलग सर्वर पर काम कर रहे हैं। इसके बाद दोनों बैंकों के सर्वर एक हो जाएंगे। इंडियन बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार चूंकि यह विलय देशभर में हो रहा है।
इसलिए इलाहाबाद बैंक के जो ग्राहक नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर फंड ट्रांसफर करते हैं वे 12 फरवरी की रात 9 बजे से 15 फरवरी की सुबह 9 बजे तक (60 घंटे) फंड ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे। इस दौरान इलाहाबाद बैंक के एटीएम भी बंद रहेंगे। इसके लिए इलाहाबाद बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचनाएं भी भेजी हैं।
अभी दोनों बैंकों की 5 शाखाएं, अब 3 रह जाएंगी
विलय से पहले इलाहाबाद बैंक की तीन शाखाएं (जयेंद्रगंज, बिरला हॉस्पिटल और गोविंदपुरी) और इंडियन बैंक की जयेंद्रगंज और गोविंदपुरी शाखा काम कर रही थी। विलय के बाद इलाहाबाद बैंक की जयेंद्रगंज और गोविंदपुरी शाखा को बंद कर इंडियन बैंक की जयेंद्रगंज और गोविंदपुरी शाखा में विलय किया गया है। इलाहाबाद बैंक की तीनों शाखाओं में करीब 80 हजार खाताधारक हैं। 15 फरवरी से ये खाताधारक इंडियन बैंक के सर्वर पर शिफ्ट कर दिए जाएंगे। इसके बाद पासबुक बदलने का काम शुरू होगा।
सोमवार से दोनों सर्वर एक प्लेटफार्म पर होंगे
शुक्रवार को ग्राहक बैंक पहुंचकर ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। महीने का दूसरा शनिवार और रविवार को छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेगा। सोमवार की सुबह 9 बजे से दोनों बैंकों के सर्वर एक प्लेटफार्म पर काम करना शुरू कर देंगे।
-अनंत खरे, मुख्य प्रबंधक, इंडियन बैंक जयेंद्रगंज