राहुल गांधी करेंगे ओम्कारेश्वर से चुनाव प्रचार की शुरुआत
भगवान् भोलेनाथ के सावन में राहुल गांधी शिव दर्शन से मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की शुरुआत खुद करेंगे . जी हां मध्यप्रदेश के समर में राहुल गांधी अब कूदने जा रहे हैं . अपना चुनाव प्रचार अभियान वो ओम्कारेश्वर से शुरू करेंगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सभी दिग्गज नेताओं को दिल्ली तलब किया था. मीटिंग का मुख्य ऐजेंडा गुटबाजी ही था. दीपक बावरिया पर रीवा में हुए हमले के बाद हालात चिंताजनक हो गए थे.
मीटिंग में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, दीपक बावरिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और बावरिया पर समर्थकों के माध्यम से अभद्रता करवाने के आरोपी नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मौजूद थे. मीटिंग में गुटबाजी के बाद अब तक की स्थिति की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति तय की गई
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव की रणनीति को अधिक धारदार बनाने, गुटबाजी दूर करने और बहुजन समाज पार्टी BSP के साथ सम्भावित गठबंधन पर चर्चा की।
राहुल के सितम्बर में मध्यप्रदेश में होने वाले रोड शो को लेकर भी विचार मंथन किया गया। राहुल गांधी सितंबर में मध्यप्रदेश में चुनाव अभियान की शुरुआत करने आएंगे.इसके लिए बस यात्रा की जाएगी. यहाँ बता दें बीजेपी ने अपनी यात्रा की शुरुआत महाकाल से की थी.कांग्रेस अपने चुनाव अभियान की शुरुआत प्रदेश के दूसरे ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से करेगी