एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार बस ने बाइक पर मारी टक्कर, युवती की हुई मौत
ग्वालियर. तेज रफ्तार बस ने बाइक पर जा रहे युवक-युवती को जोरदार टक्कर मार दी जिससे हादसे में युवती की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बस के अज्ञात चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। महाराजपुरा थाना पुलिस के अनुसार गुड़ागुड़ी के नाके पर रहने वाला परीक्षित धाकड़ अपनी परिचित पूजा आदिवासी के साथ बाइक पर जा रहा था।
पुलिस ने बस के चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया
एयरपोर्ट रोड पर तेज रफ्तार बस एमपी 30 पी 0412 ने सामने से आकर जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी पूजा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके साथी परीक्षित गंभीर घायल हो गया। उसे राहगीरों ने पुलिस की मदद से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मामले की पड़ताल के बाद बस के चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।