आपदा में अभी तक 26की मौत, 171 की तलाश और राहत कार्य जारी

चमोली. उत्तराखंड में रविवार को आई आपदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है। अधिकारियों ने सोमवार की देर शाम को आंकड़ों की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी भी 171 लोग गायब है। जिसमें से लगभग 35 लोगों के सुरंग में फंसे होने की संभावना हैं। उन्हें रेस्क्यू करने के लिय राहत बचाव की चारों टीमें लगातार जुटी हुई हैं।

प्रभावित गांवों में राहत कार्य लगातार जारी

इससे पहले सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने बताया था कि चमोली में आई आपदा ग्लेशियर फटने की वजह से नहीं हुई थी। मुख्य सचिव को वास्तविक कारणों का पता लगाने का निर्देश दिया गया हैं। हालांकि हादसे की वजहों का पता लगाने से अधिक आवश्यक हमारी पहली प्राथमिकता प्रभावित लोगों को भोजना अन्य सहायता मुहैया कराना हैं। जिसके लिये हम प्रभावित गांवों के बीच दोबारा संपर्क स्थापित करने का काम कर रहे हैं।