पहले चरण में महल गेट से मांडरे की माता तक बनेगी स्मार्ट रोड

ग्वालियर. स्मार्ट सिटी द्वारा 299 करोड़ की लागत से बनाई जा रही स्मार्ट रोड का स्वरूप एक सप्ताह में दिखने लगेगा। पहले चरण में महल गेट से लेकर मांडरे की माता तक 900 मी. सड़क को स्मार्ट किया जाएगा। इस सड़क पर एक भी तार नजर नहीं आएंगे। सड़क से ट्रांसफार्मरों को शिफ्ट करने स्मार्ट सब स्टेशन बनेंगे।

स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के इंचार्ज अंकित शर्मा के अनुसार महाराज बाड़ा के आसपास की सड़कों को भी स्मार्ट रोड में परिवर्तित किया जा रहा है। यहां बिजली एवं टेलीफोन के तार, गैस पाइप लाइन आदि अंडरग्राउंड रहेंगी। स्मार्ट रोड बनाने के बाद यातायात में काफी सुविधा रहेगी। वहीं पानी निकासी के लिए भी अलग से ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाएगा।

4 ट्रांसफार्मरों पर बनेगा एक सब स्टेशन बनाया जाएगा।
50 मीटर की दूरी पर बिजली का पाइंट बनाया जाएगा।
30 मीटर पर सीवर की सफाई के लिए एक चैंबर बनाया जाएगा।