ग्वालियर के लिए कल से चलेगी लग्जरी बस, दोनों ओर से रात 8 बजे मिलेगी

राजधानी के यात्रियों के लिए ग्वालियर आने-जाने के लिए लग्जरी बस की सुविधा मिलने जा रही है। यह बस सेवा 7 फरवरी से ग्वालियर से शुरू कर दी जाएगी। इस बस सेवा का संचालन नगर निगम की स्मार्ट सिटी कंपनी करेगी। इस तरह भोपाल से ग्वालियर के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों को दोनों ओर से रात के समय बस मिलने लगेगी। परिवहन विभाग ने इस बस को परमिट दे दिया है। अब तक भोपाल से ग्वालियर के बीच नियमित रूप से अच्छी बस सेवा की कमी महसूस की जा रही थी।

परिवहन मामलों के विशेषज्ञ एमएल शर्मा का कहना है कि सरकारी नियंत्रण वाली बस सेवा की मांग काफी लंबे समय से यात्री कर रहे थे। इसी को देखते हुए यह बस शुरू की जा रही है। यह बस भोपाल से रोज रात 8 बजे चलेगी और सुबह 5 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर से भी रात 8 बजे चलेगी और अगल दिन सुबह 5 बजे भोपाल पहुंचेगी। किराया 500 रुपए रहेगा।