पहले चरण में टीका लगवाने नहीं आए 5661 हेल्थवर्करों को 3 को फिर मिलेगा मौका
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में उन हेल्थवर्करों को फिर से बुलाया जा रहा है, जो पहली बार में टीका लगवाने नहीं आ सके थे। 3 फरवरी को होने जा रहे मॉपअप राउंड में कुल संभावित 40 सेंटरों पर 5661 हेल्थवर्करों को टीका लगाया जाएगा।
हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि मॉपअप राउंड एक दिन ही चलेगा या फिर इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में 12587 में से 6926 हेल्थवर्कर ही टीका लगवाने आए थे। अभी ग्वालियर के वैक्सीन स्टोर में 12530 डोज हैं, जबकि फोकल प्वाइंट पर तीन हजार से अधिक डोज हैं। ऐसे में सभी हेल्थवर्करों को टीका लगाने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन पर्याप्त संख्या में मौजूद है।
पांच तक आएगी को-वैक्सीन: भारत बायोटेक की को-वैक्सीन 5 फरवरी तक ग्वालियर आएगी। ग्वालियर स्टेट सेंटर में ग्वालियर संभाग के लिए कुल 18368 डोज आएंगे। इसमें से ग्वालियर को 4155, अशोकनगर को 1342, भिंड को 2326, दतिया को 1453, गुना को 1882, मुरैना को 2883 और श्योपुर को 1361 डोज दिए जाएंगे।
जिनके नाम पोर्टल में नहीं, उन्हें भी लगा टीका इसलिए आ रही परेशानी
शहर में कितने हेल्थवर्करों को टीका लग चुका है, इसकी वास्तविक संख्या पता करने में स्वास्थ्य विभाग को परेशानी हो रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के कारण उन कर्मियों को भी टीका लगा दिया, जिनका रजिस्ट्रेशन कोविन पोर्टल में नहीं था। कोविन पोर्टल केवल उन्हीं लोगों के आंकड़े प्रदर्शित कर रहा है, जिनका रजिस्ट्रेशन था। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को यह पता नहीं चल पा रहा कि दूसरा टीका लगाने के लिए वैक्सीन के कितने डोज की जरूरत है?
6 से फ्रंटलाइन वर्करों को लगेगा टीका: हेल्थलवर्करों के बाद फ्रंटलाइन वर्करों को 6 फरवरी से सुरक्षा का टीका लगेगा। फ्रंटलाइन वर्करों में निगम के कर्मचारी, पुलिसकर्मी, राजस्व विभाग के कर्मचारी और आपदा प्रबंधन सहित अन्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं।