दिवेद्वी लाॅ हाउस से साढे दस हजार पार

ग्वालियर। पुराना हायकोर्ट रोड, गिर्राज मंदिर के पास स्थित दिवेद्वी लाॅ हाउस से आज अज्ञात चोरों ने दुकान के गल्ले से साढे दस हजार रूपये चोरी कर लिये। दुकानदार की रिपोर्ट पर इन्दरगंज पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाष शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुरार निवासी रमाकांत पुत्र ज्वाला प्रसाद की दिवेद्वी लाॅ हाउस के नाम से दुकान है। आज दोपहर वे टायलेट करने गये थे,इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनके गल्ले में रखे साढे दस हजार रूपये चोरी कर लिये। वारदात का पता उनके आने पर चला जब उन्हें गल्ला खुला मिला, रमाकांत ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।