जैश उल हिंद ने ली दिल्ली ब्लास्ट की जिम्मेदारी

नई दिल्ली. दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए ब्लास्ट के बाद देशभर में अलर्ट है, वहीं अब सरकार एक्शन में है और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूरी तरह से जुटी है। दूसरी ओर जानकारी मिली है कि जैश उल हिंद नामक संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है और यह जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली गई है हालांकि भारत में किसी भी खुफिया एजेंसी को इस संगठन के बारे में जानकारी नहीं है। वहीं पता लगाया जा रहा है कि यह संगठन ईरान से जुड़ा है या पाकिस्तान से या कोई स्लिपर सेल है।

एक चिट्ठी व आधा जला गुलाबी दुपट्टा मिला

जानकारी के अनुसार अब तक कई अहम सुराग हाथ लगे है इसके बाद यह लगभग साफ हो गया है कि इजराइली दूतावास को निशाना बनाते हुए यह धमाका किया गया था। बता दें कि एमोनियम नाइट्रेड से धमाका किया गया था और अधिकारियों को मौके से एक चिट्ठी व आधा जला गुलाबी दुपट्टा मिला है। चिट्ठी पर लिखा है (टू द इजराइली एम्बेसेडर) यानी वह पत्र इजराइली एम्बेसेडर के नाम लिखा है। वहीं चिट्ठी में दिल्ली के इस ब्लास्ट को ट्रेलर बताया गया है और कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात कही गई है।

बता दें कि पिछले साल जनवरी में अमेरिका ने बगदाद एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक कर ईरान की एलिट फोर्स के जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। ईरानी ने इसका बदला लेने की बात भी कही थी।