बसंत विहार सहित 11 स्थानों पर प्रॉपर्टी के रेट 15 फीसदी से अधिक बढ़ेंगे

तीन बैठकों के बाद भी मुरार क्षेत्र में जमीन की नई कीमत तय नहीं हो सकी है। लश्कर क्षेत्र में विसंगति वाले क्षेत्र में 60% तक और सामान क्षेत्रों में अधिकतम 15 फीसदी वृद्धि होगी। इसके पीछे तर्क यह है कि 2015 से जमीन की कीमत यथावत हैं। उल्टे 2020-21 में प्रचलित कीमत 20% घटा दी गई हैं। क्रेडाई भी आंशिक वृद्धि के पक्ष में है।

विसंगति दूर हुई पर कीमत बढ़ी

ट्रांसपोर्ट नगर पर गृह निर्माण सहकारी समिति के 6800 रुपए वर्ग मीटर कीमत को बढ़ाकर 11200 किया जाएगा।

ललितपुर कॉलोनी दो वार्ड क्षेत्र से लगी है। पुरानी बस्ती में कीमत 9600 वर्ग मीटर है। इसे दूसरे क्षेत्र की कीमत 16 हजार के बराबर किया जाएगा।