फूट-फूट कर रोंये राकेश टिकैत और बोले आन्दोलन जारी रखूंगा

नई दिल्ली.26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हिंसा के 3 दिन बाद शुक्रवार की सुबह तक दिल्ली और उत्तरप्रदेश की पुलिस सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर धरना खत्म कराने के लिये पुलिस सक्रिय दिखाई दी। यहां 2 माह से किसान कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरूवार को गाजीपुर बॉर्डर बन्द कर दिया गया। वहां बिजली-पानी की सप्लाई काट दी गयी है। यूपी सरकार के सभी जगह आन्दोलन समाप्त करने केआदेश के बाद गाजियाबाद प्रशासन के आन्दोलनकारियों से गाजीपुर बॉर्डर खाली करने के लिये कहा गया है। इसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जिला प्रशासन की कडी कार्यवाही की आशंका को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत फूुट-फूट कर रोंये और बोले आन्दोलन जारी रखने की बात कही हैं। उन्होंने गाजीपुर बॉर्डर पर कहा है कि कृषि कानून वापिस लो, वरनाा खुदकुशी कर लूंगा। टिकैत के समर्थन में हरियाणा से हजारों ट्रैक्टर और गाडि़यों पर किसान दिल्ली बॉर्डर की और गुरूवार की रात में रवाना हो गये है और जींद में हाईवे जाम कर दिया गया है। टिकैत के मुजफ्फनजर निगम स्थित गांव सिरौली में आज आन्दोलन को लेकर महापंचायत बुलाई गयी है।