ग्वालियर में कोल्ड डे के हालात, शिवपुरी और दतिया में शीतलहर

बर्फ से ढके पहाड़ों से टकराकर आ रही उत्तरी हवा के चलते 11 दिन बाद फिर से रात में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो चुका है। बीते रोज से दिन के साथ रात में ठंड बढ़ी है। इससे जनजीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। बुधवार को प्रदेश में पचमढ़ी के बाद शिवपुरी की रात तो श्योपुर का दिन सबसे ठंडा रहा। पचमढ़ी में रात का तापमान 2.4 डिग्री तो शिवपुरी का 3 डिग्री दर्ज किया गया।

सीजन में यह पहला मौका है जब न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पर आया है। वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना सहित प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं जिनका न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री से 6 डिग्री के बीच दर्ज हुआ। जबकि श्योपुर का अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज हुआ। ग्वालियर में कोल्ड-डे जैसे हालात रहे। वहीं शिवपुरी और दतिया में शीतलहर चली।

अंचल में तापमान

जिला अधिकतम न्यूनतम
शिवपुरी 21.0 3.0
दतिया 20.0 4.0
भिंड 22.0 5.0
ग्वालियर 21.5 5.5
मुरैना 20.0 6.0
श्योपुर 15.0 9.0

 

आगे क्या : गुरुवार को अंचल में शीत लहर चलने की संभावना

वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान चंबल संभाग, दतिया और गुना में गुरुवार को शीतलहर चलने की संभावना है। इसके साथ ही ग्वालियर एवं दतिया में सुबह से मध्यम घना कोहरा छा सकता है।

क्यों बढ़ी ठंड: मौसम विभाग के अनुसार हवा का रुख उत्तरी है। अभी कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। इससे सीधे उत्तरी हवा आ रही है। बुधवार को पूरे दिन उत्तरी हवा चली। इससे न तो रात में ठंड से राहत मिली न ही दिन में। हालांकि धूप खिली। लेकिन सर्द हवा से कमजोर पड़ गई।

बर्फ की सफेदी में लिपटा कश्मीर, पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा बर्फबारी

कश्मीर में इस साल सर्दियों ने तीस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और बर्फबारी ने पिछले दस सालों का। श्रीनगर में 26 जनवरी भी चार से पांच फीट बर्फबारी और -2.4 डिग्री के बीच मनाई गई। दक्षिण कश्मीर से लेकर मध्य कश्मीर तक भारी बर्फबारी हुई है।