कुलगाम में आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 3 घायल
जम्मू कश्मीर. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, अचानक हुई वारदात में दो जवान घायल हो गए। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के शम्सीपोरा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब सुरक्षाबलों पर हमला किया गया। आतंकवादियों ने सेना की जिस पार्टी पर गोलीबारी की उस वारदात में सेना के चार जवान घायल हो गए। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया है हालांकि सेना की ओर से अभी तक इसकी अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली जा रही
कुलगाम में हुए इस आतंकी हमले में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला हुआ इसके बाद सेना के इन जवानों को फौरन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है। शम्सीपुरा इलाके में गश्त कर रहे थे तभी वाहन पर आए आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया इसके बाद सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। दक्षिणी कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की तलाशी ली जा रही है।