मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शुरू की नई सेवा, खसरा-खतौनी, नक्शा अब मोबाइल पर

भोपाल. मध्य प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के 10 साल पूरे होने पर भोपाल के मिंटो हॉल में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुशासन के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले जिलों व सरकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत मोबाइल पर खसरा, खतौनी और नक्शा उपलब्ध कराने की सुविधा का भी शुभारंभ किया। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी बेहतर काम करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और जो नहीं करेंगे उन्हें परिणाम भुगतना होगा।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि आज से 10 साल पहले मप्र ने पब्लिक डिलीवरी गारंटी एक्ट बनाकर क्रांतिकारी पहल की थी इसमें नागरिकों को तय सीमा में सेवाएं देने की गारंटी दी जाती है। अगर तय समय में सेवा नहीं मिलती तो संबधित अधिकारी पर अर्थ दंड लगता है। मप्र के इस एक्ट को कई राज्यों ने अपनाया है। अब और आगे बढ़कर मोबाइल पर सेवा मिल जाए, लोगों को दफ्तर के चक्कर न लगाना पड़े उसकी सेवा शुरू की है। अब 181 पर कॉल करके मोबाइल पर जानकारी मांगी जाएगी अगर आप पात्र है तो व्हाट्सएप पर आपको प्रमाण-पत्र मिल जाएगा।

ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ

अब मप्र के किसनों और नागरिकों को सीएम हेल्पलाइन नंबर 181 पर केवल एक फोन लगाने पर दस्तावेज संबंधी सुविधा का लाभ मिल जाएगा। इसके लिए आपके फोन नंबर से आपके आधार का कनेक्ट होना जरूरी है। वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होते ही बी1, खसरा, खतौनी और नक्शा के दस्तावेज आवेदन कर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा।