रंगबाजी में की गयी फायरिंग, जुनैद घायल, ट्रॉमासेंटर में भर्ती, हमलावरों को पकड़ने पुलिस रवाना
ग्वालियर. जनकगंज के आपागंज में रात 10 बजे अरगड़े की गली में 4 बदमाशों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे युवक की पीठ में गोली लगी है और युवक जमीन पर गिरा गया। हमलावर बदमाश युवक को मरा छोड़ कर भाग गये। घटना रविवार की रात 10 बज की है। घायल युवक को उसके परिजन जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पिछले 2 दिन में युवक पर दूसरा हमला है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे एएसपी सत्येन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिये पुलिस पार्टियां रवाना कर दी गयी हैं।
क्या है पूरा मामला
जनकगंज के सत्यनारायण की टेकरी निवासी जुनैद खान और उसके साथी पर 2 दिन पहले बदमाश शाबिरए असलमए भय्ये खान और उनके साथियों ने हमला किया था। जिसमें जुनैद और उसके साथी घायल हुए थे। यह पूरा हमला क्षेत्र में रंगबाजी को लेकर हुआ था। इसी हमले की मेडिकल रिपोर्ट उठाने के लिए जुनैद रविवार की रात को माधवगंज थानाक्षेत्र स्थित आपागंज में अपनी बुआ के घर आया था। मेडिकल रिपोर्ट उसका भाई उठाकर लाया था जुनैद को यहां से सिर्फ कलेक्ट करनी थी। अभी जुनैद बुआ के घर के दरवाजे पर पहुंचा ही था कि पीछे से 2 बाइक पर सवार होकर आए 4 बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली युवक की पीठ में लगी और वह वहीं गिर पड़ा। उसे मरा समझकर बदमाश भाग गए। इसी समय घायल के परिजन भी वहां पहुंच गए। परिजन ने पुलिस को मामले की सूचना दी। साथ ही घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा के आईसीयू में भर्ती किया गया है। पुलिस ने हमलावर शाबिरए असलम भय्ये खान व एक अन्य की तलाश शुरू कर दी है।