बीएसएनएल के सीजीएम प्रशांत त्रिवेदी का हार्टअटैक से निधन

ग्वालियर. बिलासपुर में बीएसएनएल के सीजीएम प्रशांत त्रिवेदी का हार्ट अटैक से निधन हो गया है यह जानकारी प्रभात भार्गव ने फैसबुक के माध्यम से दी। प्रशांत त्रिवेदी ग्वालियर के एमआईटीएस से पासआउट है और ग्वालियर के बीएसएनएल में लम्बे तक महाप्रबंधक के रूप में सेवायें दी है। 23 जनवरी की रात 11 बजे टीवी देख रहे थे वह टीवी देखते देखते ही कॉर्डियेक अरेस्ट से निधन हो गया है। परिवार उनके पार्थिव देह लेकर ग्वालियर के लिये रवाना हो गया है।

आपको बता दें कि ग्वालियर के एमआईटीएस से वर्ष 1985 में पास आउट हुए थे। प्रशांत त्रिवेदी के छोटे भाई आदित्य त्रिवेदी आईआईआईटीएम में बतौर प्रोफेसर पदस्थ हैं। आदित्य त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार की दोपहर 10.30 बजे तक निज निवास 55, शारादा बिहार लेकर पहुंचेंगे। यहां दोपहर 12 बजे शवयात्रा लक्ष्मीगंज लेकर रवाना होंगे जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।