टीका सुरक्षित क्याेंकि पहले चरण में जिन 808 हेल्थ वर्कर ने लगवाया, उन्हें साइड इफैक्ट नहीं
कोरोना के खात्मे के लिए टीकाकरण का दूसरा चरण साेमवार सुबह 9 बजे से शुुरू हाेगा। इस बार जिले में 13 केंद्रों पर 1300 लोगों को टीका लगाया जाएगा। पहले चरण में चार केंद्राें पर चार दिन में 808 हेल्थ वर्कर ने टीका लगवाया था। इनमें से किसी काे साइड इफैक्ट नहीं हुआ। टीका लगने के बाद सभी काम करने लगे।
इस कारण जिले में न सिर्फ केंद्रों की संख्या बढ़ाई है बल्कि रोज का टारगेट भी 400 से बढ़ाकर 1300 कर दिया है। जिन लाेगाें काे टीके लगे उन्होंने हेल्थ वर्कराें से बेझिझक टीका लगवाने की अपील की है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता के मुताबिक पहले चरण में मुरार अस्पताल के दाे डाॅक्टराें का टीका लगवाने के बाद ब्लड प्रेशर बढ़ा था। इसके अतिरिक्त किसी भी हेल्थ वर्कर काे टीका लगवाने से साइड इफैक्ट नहीं हुआ है।
जिन्हाेंने पहले और दूसरे दिन टीका लगवाया, वे पूरी तरह से स्वस्थ्य
जीआरएमसी के डीन डॉ.एसएन अयंगर और उनकी पत्नी डॉ. सुधा अयंगर को कोरोना हुआ था। बाद में दोनों ठीक हो गए। टीकाकरण अभियान के पहले दिन जेएएच में डॉ. अयंगर ने टीका लगवाया था। रविवार काे उन्हें टीका लगवाए 7 दिन हाे गए। उनका कहना था कि टीका लगवाने के बाद मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। मैं पहले से दिन से ठीक हूं।
यूडीएफ कंपनी के मैनेजर अरविंद सिंह राठौर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं देखने के दौरान 13 जुलाई और 5 जनवरी को दो बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस कारण दूसरे दिन उन्हाेंने टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उन्हें न तो दर्द हुआ और न ही काम करने में कोई दिक्कत आ रही है। वह तो अपने स्टाफ से भी कह रहे हैं कि टीकाकरण का नंबर आए तो अवश्य लगवाना।
जिला अस्पताल मुरार के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा 14 सितंबर में संक्रमति हुए थे। पहले दिन उन्हाेंने टीका लगवाया था। डॉ. शर्मा कहना है कि टीका लगवाने के बाद कोई परेशानी नहीं आई। सभी को टीका लगवाना चाहिए और इससे डरना नहीं चाहिए।
जेएएच के सहायक अधीक्षक डॉ. जितेंद्र नरवरिया ने पहले चरण में पहले दिन ही टीका लगवाया था। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।इस कारण वह लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह टीका जीवन के लिए संजीवनी है। इसलिए सभी को बेखौफ होकर टीका लगवाना चाहिए।
इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण
सोमवार को जिन 13 केंद्रों पर टीके लगेंगे, उनमें जेएएच में दो केंद्र, जिला चिकित्सालय मुरार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार, सिविल अस्पताल डबरा, शासकीय आयुर्वेदिक हॉस्पिटल आमखो,आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रा हॉस्पिटल, बीआईएमआर हॉस्पिटल, कैंसर हॉस्पिटल, कल्याण हॉस्पिटल पड़ाव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उटीला और बीएसएफ टेकनपुर शामिल हैं। हर केंद्र पर एक दिन में 100 हेल्थ वर्कर काे टीका लगेगा। सप्ताह में चार दिन ही टीका लगेंगे। दूसरे चरण में 5200 हेल्थ वर्कर काे टीका कवर मिलेगा।
1300 हेल्थ वर्कर काे मिले मैसेज
सोमवार को जिन 1300 सरकारी और प्राइवेट हेल्थ वर्करों को टीका लगेगा, उनके पास शनिवार रात से मैसेज आना शुरू हाे गए। रविवार रात तक सभी हेल्थ वर्कर काे सूचना मिल गई थी कि उन्हें किस सेंटर पर टीका लगवाना है। देर शाम अस्पतालों के पास भी टीका लगवाने वालों की सूची आ चुकी थी।
बीएसएफ टेकनपुर में टीकाकरण को लेकर स्थिति साफ नहीं है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता कहना है कि बीएसएफ मुख्यालय से इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बोला गया है। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद टीकाकरण होगा।