भारत दर्शन ट्रेन 12 से चलेगी, होंगे चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन
आईआरसीटीसी 12 से 20 फरवरी तक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, 4 ज्योतिर्लिंग एवं साबरमती आश्रम दर्शन के लिए भारत दर्शन ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन गोरखपुर से चलेगी और एक यात्री को इस यात्रा के एवज में 8505 रुपए चुकाने होंगे। पैकेज के अंतर्गत ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर, अहमदाबाद में साबरमती आश्रम एवं बड़ौदा के निकट केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार बल्लभ भाई पटेल के भी दर्शन कर सकेंगे। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा गोरखपुर, देवरिया सदर, मऊ, वाराणसी, जौनपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर और झांसी स्टेशन से उपलब्ध रहेगी।
आईआरसीटीसी के मुताबिक इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि में शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। स्थानीय यात्रा बसों द्वारा प्रदान की जाएगी। धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी। यात्री आईआरसीटीसी टूरिज्म पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। अंचल के यात्री इस ट्रेन में यात्रा झांसी स्टेशन से कर सकते हैं।