30 जनवरी को सीएम ग्वालियर आ रहे है, कुछ तो दिखाना होगा, कलेक्टर ने अफसरों को अलर्ट किया

ग्वालियर. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जनवरी को ग्वालियर आ रहे है। वे ऐसे ही नहीं आ रहे बल्कि यहां औचक निरीक्षण से लेकर मुख्यमंत्री भूमिपूजन व शिलान्यास भी करेंगे। जिले के मुखिया ने सभी अफसरों को अलर्ट कर दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों के कामों में अपडेट कर लें।

अभी से अफसरों की धड़कने बढ़ी हुई है

मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाली योजनाओं में तो भूल कर भी भूल न हो जए। वैसे मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण भी करेंगे अब कहां करेंगे यह किसी को पता नहीं है इसलिए अभी अफसरों की धड़कने बढ़ी हुई है। वैसे मंुशीपाल्टी वाले ज्यादा सतर्क है क्योंकि मुख्यमंत्री की विजिट में वे ज्यादा रडार पर रहेंगे। वैसे नगर निगम के नए मुखिया मुख्यमंत्री की गुड बुक में है तो उनके लिए तो कोई दिक्कत की ऐसी बात नहीं है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से लेकर शुभारंभ-भूमिपूजन तक अफसर खास होमवर्क में जुटे र्हुए है।