कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ने सिटी सेंटर में किया था 2 बीघा जमीन पर कब्जा, प्रशासन ने हटाया
एंटी माफिया अभियान में बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य साहब सिंह गुर्जर पर सीधी कार्रवाई हुई। साहब सिंह ने सिटी सेंटर के ओहदपुर में 2 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा था। इस जमीन पर कमरे का निर्माण कर भैंसाें का तबेला बना रखा था। जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की टीम ने दोपहर में पहुंचकर यहां कार्रवाई करते हुए निर्माण को जेसीबी से गिराया व पूरी जमीन पर कब्जा लिया।
तहसीलदार कुलदीप दुबे ने बताया कि सर्वे नंबर 132 की इस जमीन पर साहब सिंह पुत्र लज्जाराम गुर्जर का कब्जा था। जिसे हटाने के लिए साहब सिंह को 17 दिसंबर 2020 को नोटिस भी जारी किया था लेकिन उसने कब्जा नहीं हटाया। इस जमीन की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। अब ये जमीन किसी शासकीय विभाग को आवंटित की जाएगी। ये पहली कार्रवाई है जो कि सीधे साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ हुई है।
इससे पहले साहब सिंह के भाई वीरेंद्र सिंह के नाम पर संचालित खदान-क्रेशर की अनुमति अवैध खनन के कारण निरस्त हुई थी। साथ ही एक करोड़ 18 लाख रुपए का जुर्माना हुआ था। इसके अलावा पुराने सिरोल थाने के पास सरकारी जमीन पर पंजाब सिंह गुर्जर के मकान को तोड़ा गया था व इसके भाई सरदार सिंह और राजवीर सिंह के मकान को राजसात की कार्रवाई की थी जिस पर स्टे हो गया है। ये तीनों भाई कांग्रेस नेता साहब सिंह के नजदीकी रिश्तेदार हैं।
शराब माफिया महिलाओं के 6 मकान ढहाए, 1 बीघा जमीन मुक्त कराई
गिरवाई क्षेत्र की गोकुलपुरा पहाड़ी पर प्रशासन ने शराब माफिया महिलाओं के छह मकान तोड़े। एसडीएम अनिल बनवारिया ने राजस्व, पुलिस और मदाखलत अमले के साथ पहुंचकर ये कार्रवाई कराई। इन लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध शराब की कमाई से आलीशान मकान बना रखे थे।
अतिक्रमण हटाकर करीब 1 बीघा सरकारी जमीन मुक्त कराई गई। जिन महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है उन सभी पर गिरवाई पुलिस थाने में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं। इनमें रीना कंजर, संकलेश कंजर, कुशवंती कंजर, संजय कंजर, उर्मिला कंजर, संग्राम कंजर और कुशलता कंजर शामिल हैं।