240 दिन बाद दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू, अब जम्मू के लिए भी रोज हवाई सेवा
240 दिन बाद एक बार फिर बुधवार से दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हो गई। लॉकडाउन के बाद 25 मार्च से एयर इंडिया की फ्लाइट बंद हो गई थी। अब स्पाइसजेट ने ये सेवा शुरू की है। ये फ्लाइट नियमित रूप से चलेगी और जम्मू जाएगी और आएगी। करीब 8 माह पहले तक हैदराबाद से ग्वालियर होकर जम्मू फ्लाइट जाती थी। लेकिन अब ये हैदराबाद से ग्वालियर के बीच चल रही है। अब दिल्ली से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट जम्मू जाएगी।
यात्रियों ने कहा कि जल्द मुंबई व पुणे के लिए भी उड़ान सेवा शुरू होनी चाहिए। हालांकि पहले दिन दिल्ली से ग्वालियर और जम्मू के लिए यात्री कम आए और गए। लेकिन स्पाइसजेट प्रबंधन को विश्वास है कि यात्रियों की संख्या आने वाले दिनों में बढ़ेगी।
स्पाइसजेट के 78 सीटर विमान में पहले दिन दिल्ली से ग्वालियर 16 यात्री, ग्वालियर से जम्मू 31, जम्मू से ग्वालियर 6 तो ग्वालियर से दिल्ली के लिए 26 यात्रियों ने हवाई यात्रा की। मौसम खराब होने के कारण दिल्ली से ग्वालियर फ्लाइट 15 मिनट देरी से तो जम्मू से 1 घंटे देरी से ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड की।
कोलकाता की फ्लाइट लेट हुई तो यात्री बोले-कोच्चि के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाएगी
कोहरे के चलते दूसरे दिन बुधवार को भी उड़ान सेवा बाधित रही। कोलकाता व हैदराबाद से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट देरी से आई। ग्वालियर से काेलकाता और यहां से कोच्चि के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ने वाले एक यात्री ने जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। उनका कहना था कि फ्लाइट के देरी से आने के कारण कोलकाता से कोच्चि के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाएगी।
इस पर स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने कहा कि जो भी नियम होगा, उसी के तहत आगे की कार्रवाई होगी। कोलकाता से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट दोपहर 1:05 बजे की जगह दोपहर 2:30 बजे पहुंची। वहीं हैदराबाद से ग्वालियर आने वाली फ्लाइट डेढ़ घंटे देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।