मामा के गढ़ में श्रीमंत के लिए उमड़ा समर्थन

श्रीमंत बनाम मामा! कहते है राजनीति में कब कौन सा मोड़ आ जाये यह कहना मुश्किल है। परंतु मध्यप्रदेश की महाभारत अब दिलचस्प होती जा रही है। श्रीमंत जहां मामा को गढ़ में जाकर चुनौती दे रहे है। वहीं मामा 20 फुट की दूरी से शाही रथ पर सवार होकर जनता से आर्शीवाद ले रहे है।
मामा का रथ अब चंबल अंचल की ओर मुड़ गया है। वहीं श्रीमंत भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभागों पर फोकस कर रहे है। भाजपा के मजबूत गढ़ मालवा अंचल पर श्रीमंत की नजर है। वह तीन दिनी दौरे के दौरान यहां पर ही डेरा डाले है। दो दिन से लगातार बुधनी में कैंप करे है। बुधनी में उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। रास्तेभर स्वागत में मानो पूरा बुधनी उमड़ पड़ा हो। श्रीमंत भी उमड़े समर्थन से उत्साहित दिखे।
उन्होंने सभी का आभार जता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आव्हान किया। मामा के गढ़ में श्रीमंत को मिले भारी समर्थन से कमल दल में बैचेनी है। वहीं मामा भी पूरा फीडबैक लगातार अपने रथ से ले रहे है।