दिल्ली से ग्वालियर और जम्मू के लिए नई फ्लाइट आज से
दिल्ली से ग्वालियर और ग्वालियर से जम्मू के लिए बुधवार से स्पाइसजेट की फ्लाइट शुरू हाेगी। पहले एयर इंडिया की फ्लाइट दिल्ली से ग्वालियर और इंदौर के बीच चलती थी, जाे बंद हो चुकी है। इसके स्थान पर स्पाइसजेट नई दिल्ली से ग्वालियर और जम्मू के बीच फ्लाइट शुरू कर रहा है। यह फ्लाइट नियमित होगी। एक ही दिन फ्लाइट दोनों शहरों में जाएगी और लौटेगी।
इससे दिल्ली और जम्मू जाने वाले यात्रियों के समय की बचत होगी। यात्री 1:50 घंटे में ग्वालियर से जम्मू पहुंच सकेंगे। इस यात्रा में झेलम एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने पर 18:29 घंटे लगते हैं। वहीं ग्वालियर से दिल्ली का हवाई सफर महज एक घंटे में तय होगा।
शताब्दी एक्सप्रेस से यह यात्रा 4:20 घंटे में पूरी होती है। नई फ्लाइट शुरू होने के बाद ग्वालियर से छह शहरों की एयर कनेक्टिविटी हो चुकी है। अभी ग्वालियर से बेंगलुुरु, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट उड़ानें भर रहीं हैं। ग्वालियर से मुंबई के लिए बोइंग विमान चलाने की तैयारी भी की जा रही है।
दिल्ली से कब फ्लाइट आएगी और कब जाएगी
कहां से कहां प्रस्थान आगमन
दिल्ली से ग्वालियर सुबह 8:10 सुबह 9 बजे ग्वालियर से जम्मू सुबह 9:20 सुबह 11:10 बजे जम्मू से ग्वालियर सुबह 11:30 दोपहर 1:20 बजे ग्वालियर से दिल्ली दोपहर 1:40 बजे दोपहर 2:40 बजे