दीपावली पर 60 रुपए किलो बिक चुका आलू 20 और 50 रुपए किलो का टमाटर 10 रुपए पर आया

हरी सब्जियों के बेहतर उत्पादन से इस समय देश के हर कोने से सब्जियों की आवक बढ़ गई है। यही कारण है कि दीपावली (नवंबर 2020) पर 60 रुपए किलो तक बिक चुका आलू अब 20 रुपए, 50 रुपए का टमाटर 10 रुपए किलो रह गया है। ठीक यही स्थिति अन्य सब्जियों की है। मसलन फुटकर में मटर की कीमतें उच्च स्तर से 20 रुपए घटकर 20 रुपए किलो रह गई हैं।

थोक सब्जी कारोबारियों के अनुसार बड़ी मंडी में रोजाना आवक करीब 7000 क्विंटल हो रही है जो कि अंचल की खपत से अधिक है। कीमतों में गिरावट का यह सबसे बड़ा कारण है। खेतों में हरी सब्जियों के खराब होने के अंदेशे से अब देश के किसान आंदोलन के प्रभाव वाले राज्यों मसलन पंजाब, राजस्थान, यूपी से भी सब्जियों की आवक का प्रेशर बढ़ गया है।

ग्वालियर अंचल के शिवपुरी, श्योपुर, गुना, मुरैना, दतिया से लगातार आवक बनी हुई है। इसके असर से कीमतों में गिरावट आई है। दीपावली के समय जो प्याज 60 रुपए थी अब वह 25 रुपए किलो में मिल रही है। 50 रुपए किलो बिक चुकी फूल गोभी और पत्ता गोभी के दाम भी 20 से 25 रुपए रह गए हैं।

इन जगहों से आ रही है हरी सब्जी

आलू, टमाटर, गाजर, मटर, बैंगन और हरा धनिया ग्वालियर अंचल से आ रहा है। मटर पंजाब से, फूलगोभी और पत्ता गोभी आगरा, शमशाबाद, आलू यूपी, प्याज नासिक व कद्दू राजस्थान से मंगाया जा रहा है।

मांग से ज्यादा हो रही है आवक

इस समय बड़ी मंडी में रोजाना करीब सात हजार क्विंटल हरी सब्जी की आवक हो रही है, जो मांग से अधिक है। फरवरी-मार्च तक सब्जियों की कीमतें कम रहेंगी।

-राजेंद्र गुप्ता, थोक सब्जी कारोबारी