अपॉइंटमेंट की संख्या 60 से बढ़कर 80 पर पहुंची, वेटिंग भी घटाई

महाराज बाड़ा के डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट बनवाने के लिए प्रतिदिन अपॉइंटमेंट की संख्या 60 से बढ़ाकर 80 कर दी गई है। दूसरी राहत ये है कि पहले ऑनलाइन आवेदन करने पर अपॉइंटमेंट आवेदन करने के 20 दिन बाद मिल पाता था, लेकिन अब महज 4 से 5 दिन में अपाॅइंटमेंट दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि काेराेना महामारी के कारण यह सुविधा मार्च 2020 से अक्टूबर 2020 तक बंद थी। इस कारण हजाराें लोगों के पासपोर्ट नहीं बन पाए थे। अनलाॅक हाेने के बाद भी बहुत कम संख्या में लोगों को अपॉइंटमेंट मिल पा रहे थे। लॉकडाउन के बाद अब पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पासपोर्ट सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट मिल पा रहे हैं।