जबलपुर से निजामुद्दीन के बीच कल से चलेगी महाकौशल एक्सप्रेस

लॉकडाउन के 10 माह बाद जबलपुर से निजामुद्दीन के बीच महाकौशल एक्सप्रेस 21 जनवरी से चलेगी। यह ट्रेन 23 मार्च से रद्द थी। अभी तक बांदा के लिए केवल बुंदेलखंड एक्सप्रेस चल रही थी, लेकिन अब एक और ट्रेन 22 जनवरी से ग्वालियर से झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, सतना और जबलपुर के लिए चलेगी।

ट्रेन नंबर 02195 जबलपुर से निजामुद्दीन के लिए 21 जनवरी को शाम 6:10 बजे रवाना होगी, जाे रात 10:50 बजे चित्रकूट, रात 11:52 बजे बांदा, तड़के 3:40 बजे झांसी, सुबह 4:10 बजे दतिया, 4:30 बजे डबरा और सुबह 5:20 बजे ग्वालियर और सुबह 11.10 बजे निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 02196 निजामुद्दीन से दोपहर 2:33 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन शाम 7:40 बजे ग्वालियर आएगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद जबलपुर के लिए रवाना हो जाएगी।