लोअर उर नदी परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे मुख्यमंत्री : शिल्पा गुप्ता

शिवपुरी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जुलाई को शिवपुरी जिले की पिछोर अनुभाग के तहत तहसील खनियांधाना के लोअर उर नदी परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने मुख्यमंत्री के आयोजित कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को जवाबदेही सुनिश्चित कर तैयारियां करने के निर्देश दिए है। उर नदी परियोजना का शिलान्यास 30 जुलाई  को होगा, जिसकी लागत 2600 करोड़ है।