मामा के घर में महाराज

एक बार फिर मामा के घर अचानक महाराज के पहुंचने से आर्शीवाद ले रहे मामा व्याकुल हो गये। खबर है कि मामा ने महाराज के पहुंचने के बाद अधिकारियों से एक दिन के घर के दौरे का शेडयूल बनाने को कहा है।
आपको बताते चले कि महाराज अपने तीन दिन के मप्र दौरे के दौरान गत रोज अचानक ही मामा की विधानसभा बुधनी पहुंच गये और वहां कांग्रेसियों तथा विभिन्न जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों सहित आम जनों से मुलाकात की।
बुधनी में महाराज को अपने बीच पाकर लोग भाव विभोर हो गये और स्वागत सत्कार में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। इस दौरान महाराज ने मामा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर बुधनी को जो मूल विकास की जरूरत है वह कराया जायेगा। उन्होंने चुनावों में बुधनी की जनता से कांग्रेस की ऐतिहासिक विजय की अपील भी की।