दूसरे के अलाव पर तापने गया, रोका तो पीटा

नए साल के आगमन के बाद शहर में पहला अपराध मारपीट का दर्ज किया गया। मामला भी दिलचस्प है, गाेल पहाड़िया पर अकरम खान और उसके साथी देर रात अपनी दुकान के बाहर आग जलाकर ताप रहे थे। इसी दाैरान पड़ाेसी गप्पू बरार वहां आया और हाथ तापने लगा। उसने आग में ज्यादा लकड़ी डाल दी।

इस पर अकरम ने कहा कि इससे ताे आग लगने का खतरा है ताे गप्पू ने अरकम की मारपीट कर दी। जब अकरम का भतीजा फरमान बचाने आया ताे गप्पू ने उसे भी पीटा।

रात 12.17 बजे पुलिस ने आराेपी के खिलाफ नए साल की पहली एफआईआर दर्ज की। वहीं 31 दिसंबर की रात पुलिस ने शहर में चेकिंग कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ा। पड़ाव और कोतवाली थाने में पांच वाहन चालकों को स्टेशन बजरिया व पाटनकर बाजार चेकिंग पाइंट से थाने पहुंचाया गया। हालांकि उनके परिजन से बात कर चेतावनी देकर उन्हें छोड़ दिया गया।

शराब पी रहे युवक की जेब कटी: रेलवे स्टेशन के पास बीती रात रविंद्र सिंह एक गुमटी पर शराब पी रहा था। नशा होने पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी जेब से 20 हजार रुपए चोरी कर लिए। रविंद्र ने यह रुपए दोस्त को देने के लिए रखे थे।