आठवीं के छात्र पर तानी नकली पिस्टल तो बिगड़ गई मां की तबीयत, मौत

कार पार्किंग को लेकर कार मालिक से नाबालिग के विवाद में दो परिवार आमने-सामने हो गए। कार मालिक ने नाबालिग पर नकली पिस्टल तान दी। इसका पता मां को चला तो उनकी तबीयत बिगड़ गई।
अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। बैरागढ़ निवासी 14 वर्षीय नाबालिग आठवीं कक्षा का छात्र है। टीआई शिवपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि बुधवार रात साढ़े नौ बजे छात्र लौटा तो उसके घर के सामने एक कार खड़ी मिली।
यह कार पड़ोस में रहने वाले वीरूमल के दामाद मनीष की थी। मनीष पंचवटी कॉलोनी में रहते हैं और पत्नी सोनल के साथ ससुराल आए थे। कार हटाने की बात को लेकर छात्र की मनीष से बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ी कि दोनों के परिवार वाले भी घर से बाहर निकल आए और धक्का-मुक्की भी हुई। डराने के लिए मनीष ने नकली पिस्टल निकालकर छात्र पर तान दी। इस बीच छात्र की मां की तबीयत बिगड़ गई।