ग्वालियर में नए साल में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को नशे में वाहन ड्राइव करते पकड़ा

ग्वालियर. कोरोना साल वर्ष 2020 को अलविदा कहने 21वें साल का स्वागत करने युवा सांझ ढलते ही जश्न मनाने को आतुर थे। इधर चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने ब्रीथ एनालाइजर से युवाओं के मुंह भी चेक किए। गुरूवार रात 11.30 बजे से ही पुलिस ने सड़कों पर डंडा खटखटना शुरू कर दिया।
सड़कों पर घूम रहे लोगों को फटकार लगाकर घर भेजना शुरू कर दिया था। फूलबाग चौराहा स्थित चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ब्रीथ एनालाइजर लेकर खड़ी थी। कोरोना संक्रमण के चलते एक ब्रीथ एनालाइजर का उपयोग केवल एक व्यक्ति को चेक करने में किया गया। रात 12.15 बजे तक पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को नशे में वाहन ड्राइव करते पकड़ा। फिलहाल इनके वाहनों को थाने में खड़ा करा दिया गया है। वहीं एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शहर में पेट्रोलिंग के साथ स्थाई चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहन चेकिंग की जा रही है।
आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को हुक्के पर धुआं उड़ाते पकड़ा
शिंदे की छावनी स्थित कैफे में आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को आबकारी विभाग की टीम ने हुक्के पर धुआं उड़ाते पकड़ा। टीम को यहां शराब की बोतलें भी मिली हालांकि टीम ने समझाइश देकर स्वजन के सुपुर्द कर दिया।