सड़क पर निर्माण सामग्री फेंकने पर 3.95 लाख का जुर्माना
सड़क पर कचरा एवं निर्माण सामग्री फेंकने वालाें से मंगलवार काे 3.95 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया। उधर, इधर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए टेंडर प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है। एक निजी कंपनी के प्रतिनिधि ने आकर ईको ग्रीन कंपनी द्वारा किए जा रहे काम को भी देखा।
यह कंपनी अहमदाबाद, बड़ौदा सहित अन्य शहर में कचरा कलेक्शन और जैविक खाद बनाने का काम कर रही है। गाैरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 काे देखते हुए वार्ड मॉनीटरों को जुर्माना वसूलने के अधिकार दिए गए हैं। भवन शाखा की टीम ने मंगलवार सड़काें पर निर्माण सामग्री फेंकने वालाें पर काे 2.70 लाख और गंदगी फैलाने, थूकने और खुले में पेशाब करने वालों पर 1.25 लाख का जुर्माना लगाया गया।