दो माफिया के मकानों में बनाया जाएगा बालिका गृह, सिरोल में 2 अवैध मकानों के राजसात की तैयारी

पुराने सिरोल थाने के पास एंटी माफिया अभियान में तोड़ने के दाैरान कार्रवाई से बचे सरदार सिंह गुर्जर और राजवीर सिंह गुर्जर के मकानों को राजसात कर बालिका गृह बनाने की तैयारी चल रही है।
इसके लिए प्रशासन द्वारा ये भवन राजसात करने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की दिए जाएंगे। गत 24 दिसंबर को सिरोल में सरकारी जमीन पर बने पंजाब सिंह गुर्जर के करीब 5 हजार वर्गफीट क्षेत्र में बने मकान को ढहा दिया गया था।
जिस जगह ये मकान हैं उसके पीछे सरकारी खाते की 24 बीघा जमीन मौजूद है। ये पूरी जमीन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में तैयार होने वाले स्मारक के लिए भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ग्वालियर यात्रा के दौरान अटल स्मारक के लिए प्रस्तावित स्थानों का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए सिरोल पहाड़ी, शारदा बालग्राम, रमौआ समेत 8 स्थान देखे गए हैं।