ग्वालियर में हाईवे पर बाइक पर बैठे 3 युवक ट्रक के नीचे आए, एक की मौत 3 गंभीर घायल

ग्वालियर. आज शुक्रवार के दिन पुरानी छावनी थाना क्षेत्र में एक बाइक पर बैठे तीन युवक अपने घर की तरफ लौट रहे थे कि एक तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक डगमगाई इससे बचने वह साइड से चले तो धीमी गति से चल रहे ट्रक के नीचे उनकी बाइक आ गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने ट्रक को जब्त किया

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला वहीं पुलिस और अन्य लोग मौके पर पहुंचे जहां युवक ट्रक के नीचे दबा हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया, वहीं पुलिस ने ट्रक का जब्त कर लिया है।

रात की ड्यूटी कर अपने घर आ रहे थे

पुलिस के अनुसार सुबह 10 बजे का समय था, निरावली गांव के निवासी आमिर खान, पवन और एक यादाव किसी ढाबे में रात की ड्यूटी कर अपने घर निरावली गांव आ रहे थे तीनों एक ही बाइक पर सवार थे जैसे ही वे निरावली की रोड पर पहुंचे तो बामौर की तरफ से आ रही एक तेज गति कार ने उन्हें ओवरटेक किया। इससे वह बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी बाइक अनबैलेंस हो गई और बाइक चालक से हैंडल डगमगाया और साइड से चल रहे ट्रक के अंदर बाइक घुस गई। बाइक सवार सड़क पर गिरा और उसके ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया। आमिर की मौके पर ही मौत हो गई और पवन और एक अन्य घायल हो गए।